Khabar Chhattisgarh

हिमांशु साहू बने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायगढ़ के जिला महामंत्री

हिमांशु साहू बने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायगढ़ के जिला महामंत्री रायगढ़ –छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य रहे और सक्रिय राजनीति में अपनी पहचान बनाने वाले हिमांशु साहू को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने रायगढ़ जिले का जिला महामंत्री नियुक्त किया है। 28 वर्षीय हिमांशु साहू, जो पेशे से एक इंजीनियर हैं और मेटलर्जी में बीटेक की डिग्री प्राप्त हैं, ने 2014 से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में सेंनानी के रूप में सक्रिय रूप से कार्य किया है।

हिमांशु साहू को 2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी और संगठन के तरफ से कोरबा जिले में प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था, जहां उन्होंने पार्टी के प्रचार-प्रसार और संगठन के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अब, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने उन्हें रायगढ़ जिले की जिम्मेदारी दी है, जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर है। हिमांशु साहू का मानना है कि प्रदेश की जनता की आवाज को सही दिशा देने के लिए वे पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh