रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. सभी दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने शुरू कर दिए हैं. वहीं, भाजपा और कांग्रेस ने सभी नगर निगमों में मेयर के पदों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में ऐसे नाम शामिल हैं, जिसने सभी को चौंका दिया. जहां भाजपा ने एक चाय वाले को महापौर के पद का टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने अखबार बांटने वाले पर विश्वास जताया है. आइए जानते हैं सबकुछ…
भाजपा ने इस शख्स को उतार किया सबको हैरान दरअसल, भाजपा की लिस्ट में एक ऐसा नाम शामिल है जिसने सभी को चौंका दिया है. पार्टी ने रायगढ़ से जीवर्धन चौहान को महापौर के पद का टिकट दिया है. जीवर्धन काफी वक्त से भाजपा से जुड़े हुए हैं. वो एक चाय की दुकान चलाते हैं. उनका नाम ना तो उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल था, ना तो उनके नाम की कोई चर्चा हो रही थी. फिर भी पार्टी ने जीवर्धन को एक बड़ा मौका दिया है. जानकार मानते हैं कि जीवर्धन को टिकट देकर पार्टी ने ये साफ मैसेज दिया है कि जमीन से जुड़े और पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को कभी भी बड़ा मौका मिल सकता है. जीवर्धन चौहान का जीवन का संघर्षों से गुजरा है. उन्होंने जिले में नशा मुक्ती को लेकर भी काम किया है.
कांग्रेस ने भी कर दिया ये काम
वहीं, कांग्रेस भी इससे पीछे नहीं रही. उसने एक अखबार बांटने वाले को ही चुनावी मैदान में उतार दिया. कांग्रेस ने रायपुर के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 09 से 25 साल के गावेश साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है. गावेश एक साधारण परिवार से हैं और पिछले 10 सालों से यानी छठवीं क्लास से घर-घर जाकर अखबार बांटने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा, वे गौ सेवा में भी सक्रिय हैं और अब तक डेढ़ सौ से अधिक गायों की देखभाल, इलाज, और मिट्टी देने जैसे कार्यों में योगदान दे चुके हैं.