रायगढ़। मकर संक्राति पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच के तत्वावधान में इस वर्ष भी केलो महाआरती का आयोजन राजापारा के समलेश्वरी मंदिर घाट पर होगा। केलो उद्धार समिति द्वारा आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं इस अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम भी समिति की ओर से रखा गया है। रायगढ़ की जीवन दायिनी केलो नदी के संरक्षण व स्वच्छता को लेकर पुरानी बस्ती की सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष मकर संक्राति पर्व पर केलो महाआरती का आयोजन किया जाता है।
आयोजन के पीछे आस्था के साथ ही मुख्य उद्देश्य केलो नदी को साफ सुथरा रखने में जन जागृति लाना है। इसी उद्देश्य के साथ शुरू हुआ यह आयोजन धीरे-धीरे एक मेले का रूप ले लिया है। वहीं समिति ने राजा पारा के समलेश्वरी मंदिर घाट आयोजन स्थल पर केलो मैय्या का मंदिर भी स्थापित किया है। छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच के तत्वावधान में केलो उद्धार समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्राति पर्व पर आज केलो महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार को शाम 5 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। वहीं केलो महाआरती के बाद भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
