Khabar Chhattisgarh

मकर संक्रांति कल, बुध और सूर्य का राजयोग, ज्योतिर्विद से जानें किन राशियों का भाग्य चमकेगा


मकर संक्रांति पर ग्रह गोचर से राजयोग बन रहा है। आइए जानें इस राजयोग से किन राशियों के किस्मत के दरवाजे खुलेंगे। यहां जानें ज्योतिर्विद से उन राशियों के बारे में

मकर संक्रांति पर 4 राजयोग

इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जा रही है। इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को पड़ा है, इससे पहले 15 जनवरी को पड़ता था। आपको बता दें कि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस बार सूर्य के गोचर से चार विशेष योग बनेंगे। इनमें एक राजयोग बुधादित्य राजयोग है। यह 65 साल के अंतराल पर बनेगा। इसके अतिरिक्त विषकुंभ योग, त्रिकी योग और बालव्य योग भी बनेंगे। इन चार योगों के प्रभाव से पांच राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाले हैं। ज्योतिषाचार्य पं. विकास शास्त्री के अनुसार जानें जिन पांच राशि के जातकों की किस्मत के दरवाजे खुलने वाले हैं उनमें कर्क, तुला, मीन, मकर और कुंभ राशि शामिल है।
मकर राशि के लिए कैसा रहेगा समय
मकर राशि के जातकों के लिए यह चारों योग अत्यंत शुभकारी हैं। सफलता के नए मार्ग खुलेंगे। जीवन की अच्छी शुरुआत होगी। जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी। जो जातक नौकरी कर रहे हैं उनके लिए बड़े अधिकारियों से सराहना मिलेगी। कार्य का विस्तार भी होगा

कुंभ वालों की इनकम बढ़ेगी
कुंभ राशि वालों को नई ऊंचाई छूने के अवसर प्राप्त होंगे। बड़ी उपलब्धि भी प्राप्त होगी। कारोबार में अपार सफलता मिलेगी। कुबेर और माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से धन को लेकर चली आ रही परेशानी समाप्त होगी। आय में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी। संतान प्राप्ति के योग भी बनेंगे।

कर्क वालों को धनलाभ होगा
कर्क राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य देव सप्तमभाव में मौजूद रहेंगे। इसी वजह से इस राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में विशेष सफलताएं मिलेंगी। धनलाभ होगा। लंबे समय से रुके काम जल्द पूरे होंगे। करियर की दृष्टि से यह बहुत उत्तम होगा। नया कारोबार शुरू करना भी लाभकारी होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

जानें मीन और तुला को क्या मिलेगा
तुला राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य देव चौथे घर में रहेंगे जो उनके लिए अपार सुख का आधार बनेगा। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। नौकरी में आशातीत सफलता मिलेगी। व्यापार के क्षेत्र में नई रणनीति कारगर होगी। आय में अप्रत्याशित वृद्धि होगी। आय के नए-नए स्रोत खुलेंगे। धन का अनावश्यक खर्च रुकेगा। मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा। मीन राशि के जतकों की कुंडली के 11वें भाव में सूर्य रहेंगे। इसका बहुत जबरदस्त लाभ मिलेगा। करियर में भी बेहद शानदार लाभ प्राप्त होंगे। जो अपना खुद का काम कर रहे हैं उन्हें धनलाभ के साथ ही तरक्की भी मिलेगी। आय के श्रोत बढ़ेंगे। अधिक बचत कर पाएंगे। जीवन साथी के साथ रिश्ता बेहतर होगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh