Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 20 करोड़ की बसें बन गईं कबाड़, जिस पर जनता को चलना था उसे ‘कौड़ियों’ में बेचा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जनता की सुविधा के शुरू हुई सिटी बस में भारी लापरवाही के कारण अब इसे कौड़ियों के दाम में बेच दिया गया है. जिले में शहरवासियों की सुविधा के नाम पर शुरू की गई सिटी बस सेवा आज भ्रष्टाचार और लापरवाही की मिसाल बन चुकी है. करोड़ों रुपए की लागत से खरीदी गई बसें अब डिपो में कबाड़ बनकर खड़ी हैं. वहीं कंडम बसों की नीलामी भी शुरू हो चुका है.

 20 करोड़ रुपए की बसें हुई कबाड़ 
भिलाई नगर पालिका निगम द्वारा साला 2018 में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से खरीदी गई 69 बसें अब जर्जर घोषित कर दी गई हैं. इन बसों का रखरखाव समय पर नहीं किया गया. संचालन एजेंसी पहले ही ब्लैकलिस्ट हो चुकी है और अब स्थिति यह है कि डिपो में खड़ी बसों के लगभग 60 प्रतिशत पार्ट्स चोरी हो चुके हैं. न चोरी रोकने की व्यवस्था, न सुरक्षा और न ही समय पर कोई जांच.

 तीसरी बार नीलामी शुरू 
हैरानी की बात यह है कि चोरी की शिकायत थाने में लंबित है लेकिन अब तक FIR भी दर्ज नहीं की गई है. अब इन 69 बसों को मेटल स्क्रेप ट्रेड कार्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) के माध्यम से नीलाम किया जा रहा है. यह तीसरी बार नीलामी की कोशिश है क्योंकि पिछली दो बार संतोषजनक बोली नहीं लग पाई. इस बार न्यूनतम मूल्य 2 करोड़ 75 लाख रुपए तय किया गया है और सिर्फ एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीकृत बिडर ही भाग ले सकेंगे. निगम आयुक्त राजीव पांडे का कहना है कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के आदेश पर की जा रही है.

अब देखना होगा कि इस बार इन बसों के लिए नीलामी पूरा हो पाती है या नहीं. या फिर चौथी बार प्रक्रिया शुरू होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh