विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार ने तमनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान विधायक ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि धान खरीदी केंद्र में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने धान खरीदी की प्रक्रिया को पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही धान खरीदी केंद्र में बारदाने एवं तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश भी दिए।
विधायक ने खरीदी केंद्र पर उपस्थित किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएँ एवं आवश्यक जानकारियाँ भी प्राप्त कीं।