Khabar Chhattisgarh

दिल्ली की मुलाकात, रायपुर में हलचल, PCC अध्यक्ष की जंग TS सिंहदेव या उमेश पटेल ?

प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव की राहुल गांधी से दिल्ली में हुई मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। इस मुलाकात के बाद एक ही सवाल हर जुबान पर है—
क्या छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मिलने वाला है नया कप्तान?
 दीपक बैज की कुर्सी पर खतरा?
कई दिनों से चर्चाएं थीं कि मौजूदा PCC चीफ दीपक बैज की छुट्टी हो सकती है। अब इन चर्चाओं को सिंहदेव–राहुल मुलाकात ने और हवा दे दी है।
सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष बदलने का फार्मूला लगभग तैयार माना जा रहा है।
 सिंहदेव बनाम उमेश पटेल!
एक तरफ टीएस सिंहदेव—अनुभव, वरिष्ठता और आदिवासी वर्ग में मजबूत पकड़
दूसरी तरफ उमेश पटेल—पूर्व CM भूपेश बघेल की पसंद, OBC चेहरा और राहुल गांधी के करीबी दिलचस्प बात ये है कि उमेश पटेल भी हाल ही में दिल्ली दौरे पर रहे, जिससे मुकाबला और रोचक हो गया है।
 हाईकमान के सामने बड़ा सवाल
अब कांग्रेस हाईकमान के सामने दो बड़े विकल्प हैं—
 संगठन को संभालने वाला अनुभवी चेहरा
 या 2028 की तैयारी के लिए नया सामाजिक समीकरण
आने वाले दिनों में बड़ा फैसला संभव
सियासी जानकारों की मानें तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा ऐलान कभी भी हो सकता है।
दिल्ली में मंथन जारी है और रायपुर में धड़कनें तेज़ हैं।
अब देखना ये है कि कांग्रेस की कमान किसके हाथ में जाती है—
सिंहदेव का अनुभव या उमेश पटेल का सोशल इंजीनियरिंग कार्ड?

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh