छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ऑर्केस्ट्रा में अश्लील डांस के मामले में पुलिस ने ओडिशा की डांसर सुचित्रा जेना को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। उसे धर्मसाला थाना में पेश किया गया और निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। सुचित्रा ने 8 जनवरी को उरमाल में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में अश्लील डांस किया था। पुलिस ने इस मामले में आयोजकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में उसे सह आरोपी बनाया है। पुलिस अभी भी ओडिशा में मौजूद है और 9 जनवरी को डांस करने वाली दूसरी डांसर निशा महाराणा की तलाश कर रही है। निशा ने कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों से कार्यक्रम में आने की अपील भी की थी।सूत्रों के अनुसार, गरियाबंद के उरमाल में आयोजित ऑर्केस्ट्रा में डांसरों ने अर्धनग्न होकर अश्लील डांस किया। उन्होंने मंच पर कपड़े उतारकर प्राइवेट पार्ट्स सार्वजनिक रूप से दिखाए। कार्यक्रम के दौरान SDM तुलसी दास मरकाम और कुछ पुलिसकर्मी पैसे लुटाते हुए और वीडियो बनाते हुए नजर आए। इन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे जिले में हड़कंप मच गया। प्रशासन की सख्त कार्रवाई गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने वायरल वीडियो के बाद SDM तुलसी दास मरकाम को तत्काल हटाया और उनके खिलाफ जांच कमेटी बनाई। आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। SDM के खिलाफ चल रही जांच में उनके कार्यों और पुलिसकर्मियों की भूमिका का विवरण भी सामने आएगा। इससे पहले SP वेदव्रत सिरमौर्य ने ऑर्केस्ट्रा डांसर्स से किस करने और मस्ती करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देवभोग थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे, आरक्षक शुभम चौहान और आरक्षक जय कंसारी को सस्पेंड किया था।
अश्लील ऑर्केस्ट्रा डांस मामले में ओडिशा की डांसर गिरफ्तार,,,,
byKhabar Chhattisgarh
-
0