Khabar Chhattisgarh

बिलासपुर रेलवे का ‘सर्जिकल स्ट्राइक…बिना टिकट सफर करने वालों से वसूला 3.74 लाख जुर्माना, मची खलबली


Bilsapur News: छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे सख्त हो गया है. अब रेलवे अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूल रहा है. हाल ही में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 634 मामले पकड़े गए और 3 लाख से ज्यादा रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

 रेलवे का सख्त अभियान 
टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने, बिना टिकट यात्रा पर प्रभावी रोक लगाने और यात्रियों को रेलवे नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल द्वारा बिलासपुर एवं चांपा स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई के दौरान 634 मामलों में 3 लाख 74 हजार का जुर्माना वसूला गया है.

 किस तरह पकड़े गए केस? 
ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा के 418 मामले सामने आए, जिनसे 2,86,065 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा अनियमित टिकट के 187 मामले मिले. इन मामलों पर कार्रवाई करते हुए 85,665 रुपए और बिना बुक किए गए लगेज के 29 मामलों से 2,970 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh