खरसिया || प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय का 5 सितंबर को खरसिया आगमन होने वाला है, जिसकी तैयारी में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है । प्रशासन ने कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग के लिए रूट चार्ट भी जारी कर दिया है -
डभरा, रायगढ़ रोड से आने वालों के नया बस स्टैंड में पार्किंग व्यवस्था होगी
महका तरफ से आने वालों के लिए हनुमान चौक आत्मानंद स्कूल में पार्किंग व्यवस्था होगी
वहीं बाम्हनपाली तरफ से आने वालों के लिए माल धक्का में पार्किंग व्यवस्था की गई है ।
और जोबी मदनपुर तरफ से आने वालों के लिए प्रशासन ने हमालपारा में पार्किंग व्यवस्था की है ।