Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 'धर्म बदलो' का खेला: घर पर रोज लगती लोगों की भीड़, बजरंग दल पहुंचा, देर रात जमकर कटा बवाल

कोरबा में धर्मांतरण को लेकर हंगामा हुआ है, जिसमें बजरंग दल के लोग शामिल थे। उन्होंने एक घर में कुछ लोगों की गतिविधियों को देखकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामला दर्ज किया है। लोगों का आरोप है कि वहां धर्मांतरण कराया जा रहा था।

लोगों ने आरोप लगाया है कि एक घर में धर्मांतरण कराया जा रहा था। बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे और धर्मांतरण का विरोध किया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया।

यह घटना कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पथरीपारा बस्ती में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरीपारा बस्ती में शंकर पटेल निवास करता है, जहां अपने काबिज जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचा है। जिस व्यक्ति के घर पर पिछले कुछ दिनों से लगातार लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही थी।

यह बात बस्ती वालों की नजर में थी। लेकिन लोगों को माजरा समझ नहीं आ रहा था। फिर जानकारी मिली कि उस घर पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है। इसकी जानकारी बजरंग दल को हुई और मौके पर काफी संख्या में पहुंचे। इसके बाद मंगलवार की रात हंगामा शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा।

हंगामा की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया मामला दर्ज किया गया है। लेकिन आगे की कार्यवाही की जा रही है। वह इस घटना के बाद बस्ती में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस नजर रखी हुई है कि किसी तरह का कोई विवाद की स्थिति निर्मित न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh