खरसिया। नवरात्रि महोत्सव के शुभ अवसर पर खरसिया पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया। प्रशासन से लेकर थाना स्तर तक अधिकारी लगातार फील्ड पर मौजूद रहे और शहरवासियों को निश्चिंत होकर पर्व का आनंद लेने का अवसर मिला।
डीएसपी प्रभात पटेल, एसडीएम प्रवीन तिवारी, टीआई राजेश जांगड़े टीआई अमित तिवारी, सब-इंस्पेक्टर संजय नाग सहित थानों और चौकियों की पुलिस टीमों ने नगर के मुख्य मार्गों, देवी पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय पेट्रोलिंग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात दोनों पर विशेष नजर रखी गई।
त्योहार के दौरान बढ़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की। मुख्य चौक-चौराहों पर न सिर्फ वाहन चेकिंग की गई बल्कि रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था भी दुरुस्त रखी गई।
नवरात्रि के अवसर पर निकली शोभा यात्राओं और पूजा-अर्चना के कार्यक्रमों में पुलिस की सतर्कता साफ दिखाई दी। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी माहौल पूरी तरह सुरक्षित रहा।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस बार नवरात्रि महोत्सव न केवल उल्लास और भक्ति से परिपूर्ण रहा बल्कि व्यवस्था और अनुशासन का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।