खरसिया :- नगर में नवरात्रि और दशहरा पर्व पर लगने वाला मेला का आज नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीतू अग्रवाल और पार्षदों जनप्रतिनिधियों के द्वारा न्यू डिज्नी लैंड मेला का फीता काटकर शूभ आरंभ किया गया।
खरसिया का दशहरा मेला पूरे अंचल में प्रसिद्ध है जिसका आनद लेने लोग दूर-दूर से खरसिया आते है । इस बार बहूत ही आकर्षक झूले और दुकाने लगी है जिसमे लोगों का उत्साह देखने लायक है। मेला प्रमुख अभिषेख भारती और उसकी टीम ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया आज हुए मेले के शूभ आरंभ में प्रमुख रूप से नपा अध्यक्ष कमल गर्ग सीएमओ नीतू अग्रवाल, उपाध्यक्ष बंटी सोनी, पार्षद अरुण चौधरी, विनोद सिदार, पतालु चौहान, राधे राठौर, रवि सहिस, मुरली राठौर, गायत्री केशरवानी, चीनू शर्मा, रेखा कैथलिया, कुमारी छोटू महंत, सतीश अग्रवाल, दशहरा समिति के अध्यक्ष रूपेश सराफ, संजय कबुलपुरिया, पत्रकारों में प्रमुख रूप से संटी सोनी, कैलाश गर्ग, प्रहलाद बंसल, सौरभ बीड़ी, नैना वैष्णव, राहुल बीड़ी, टंकेश्वर राठौर, विद्या चौहान, संजय गुप्ता, राकेश गायत्री आदि लोगों की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।