रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में होगा धरना प्रदर्शन एवं जबर आंदोलन, साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में राज्यपाल के नाम से जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन
रायगढ़ :- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, छत्तीसगढ़ की जनता के हक और सम्मान की रक्षा के लिए, बिजली बिलों में अनुचित वृद्धि और बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने के राज्य सरकार के जनविरोधी फैसले के खिलाफ 23 सितंबर 2025 को जबर गोहार विशाल धरना प्रदर्शन* आयोजित करने जा रही है। रायगढ़ में यह प्रदर्शन*मिनी स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा, जिसके पश्चात् कलेक्टर महोदय के माध्यम से छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा*। यह आंदोलन संपूर्ण छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा जबर गोहार के नाम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक जिले में धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
इसी कड़ी में, आज 20 सितंबर 2025 को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चोहान के नेतृत्व में रायगढ़ के जिला स्तरीय पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिलाध्यक्ष श्री गोलू जयसवाल ने की। बैठक में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश मंत्री रवि तिवारी जी सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानी उपस्थित रहे। इस दौरान 23 सितंबर 2025 को होने वाले धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक और सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सौंपी गई।
रायगढ़ छत्तीसगढ़, कला संस्कृति व कोयला उत्पादन का गढ़ है, वहां की जनता को भारी-भरकम बिजली बिलों, अनियमित आपूर्ति और मीटर रीडिंग में गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने से गरीब, मध्यम वर्ग और किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हमारी मांगें :
1. बिजली बिलों में की गई अनुचित वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए।
2. बिजली बिल हाफ योजना को तुरंत पुनः लागू किया जाए।
3. बिजली आपूर्ति और बिलिंग प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
4. बिजली क्षेत्र में निजीकरण की प्रक्रिया को रोका जाए, जो जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है।
5. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की असमानता को समाप्त किया जाए।
जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान का बयान:
"छत्तीसगढ़ की जनता बिजली बिलों की मार से त्रस्त है। यह शर्मनाक है कि बिजली उत्पादन में अग्रणी राज्य में लोग महंगे बिलों और खराब आपूर्ति से जूझ रहे हैं। 23 सितंबर को रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में हमारा धरना प्रदर्शन और पूरे छत्तीसगढ़ में जबर गोहार आंदोलन जनता की ताकत का प्रतीक होगा। हम माननीय राज्यपाल के माध्यम से सरकार को अपनी मांगें पहुंचाएंगे और जनहित में तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे।"
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिलाध्यक्ष गोलू जयसवाल का बयान:
"छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जनता के हक की लड़ाई में हमेशा अग्रणी रही है। 23 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में होने वाला जबर गोहार धरना प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की जनता की एकता और शक्ति का प्रदर्शन होगा। हम सभी कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करते हैं कि इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें।"
हम रायगढ़ और पूरे छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करते हैं कि
23 सितंबर 2025 को होने वाले जबर गोहार में अपना योगदान दे साथ ही मिनी स्टेडियम रायगढ़, और राज्य के अन्य जिला मुख्यालयों में होने वाले जबर गोहार धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करें। यह आंदोलन केवल बिजली बिलों का विरोध नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के आत्मसम्मान और जनता के हक की लड़ाई है।
विवरण:- स्थान (रायगढ़ ) मिनी स्टेडियम रायगढ़
- तारीख: 23 सितंबर 2025
- समय: प्रातः 10 बजे से
-
- कार्यक्रम
- : धरना प्रदर्शन के पश्चात् कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
-राज्यव्यापी आंदोलन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में जबर गोहार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम।