Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ के कॉलेजों में अश्लीलता चरम पर, फ्रेशर्स पार्टी के नाम पर हो रहा , कपल डांस, अश्लील गानों पर डांस

रायगढ़ || यूं तो रायगढ़ जिला पढ़ाई और कला के क्षेत्र में अव्वल नंबर पर आता है , किन्तु इन दिनों रायगढ़ के कॉलेजों में ये किस प्रकार के कला का प्रदर्शन हो रहा है, अश्लील गानों पर ठुमके लगाए जा रहे हैं, फ्रेशर्स पार्टी के नाम पर कपल डांस किया जा रहा है । सिर्फ रायगढ़ ही नहीं है बल्कि आस पास के क्षेत्रों के सरकारी व निजी कालेजों का यही हाल है, जहां नवप्रवेशी छात्रों को फ्रेशर्स पार्टी के नाम पर खुलेआम अश्लीलता परोसने का मंच दिया जा रहा है, हद तो तब हो गई जब कई कालेजों के कार्यक्रम कॉलेज के ही अंदर आडिटोरियम में संपन्न हो रहे और कॉलेज प्रशासन इनको जगह मुहैया करा रहा है ।
                जहां कालेज के नवप्रवेशी छात्रों को ज्ञानवर्धक बातें बताई जाने चाहिए वहीं उनको कपल डांस के लिए स्टेज दिया जा रहा है, और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है ।

गांव में मां बाप जी तोड़ मेहनत करके बच्चों को शहर भेजते हैं ताकि उनके बच्चे पढ़ लिख कर कुछ बड़ा बनें, अपना और अपने परिवार जन का नाम रोशन करें लेकिन वहीं बच्चे शहर में आ कर के शहर के चकाचौंध में खोकर अपने संस्कार अपनी मर्यादाओं को भूल कर दो अर्थी गानों में जमकर ठुमका लगाते नजर आते हैं ।

फ्रेशर्स पार्टी होनी चाहिए परन्तु फ्रेशर्स पार्टी के नाम पर जो ये अंगप्रदर्शन डांस, और दो अर्थी गाने बजाए जाते हैं ये बंद करके सभ्य तरीके से अगर कार्यक्रम होगा तो कार्यक्रम और विश्वविद्यालय की गरिमा और बढ़ जाएगी.......

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh