Khabar Chhattisgarh

मां विहार कॉलोनी का पीएम आवास काफी जर्जर, मकानों में रिस रहा पानी

रायगढ़। मां विहार कालोनी में स्थित नगर निगम के पीएम आवास काफी जर्जर हो गये है। बरसात में सभी मकानों में पानी रिस रहा है तो वहीं सफाई नहीं होने से गंदगी का आलम है। इन समस्याओं को लेकर कॉलोनी के रहवासियों ने महापौर से मुलाकात की और तत्काल उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग की । मेयर जीवर्धन चौहान ने स्वयं स्थल निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई करने के लिए उन्हें आश्वस्त किया है।

दरअसल, तीन माह पूर्व निगम प्रशासन ने मरीन ड्राईव निर्माण के लिये जेल पारा प्रगति नगर में तोड़-फोड़ की कार्रवाई करते हुए वहां के रहवासियों को विस्थापन के तहत आनन फानन में मां विहार कालोनी में निर्मित पीएम आवास में शिफ्ट कर दिया गया था। उस समय भी मकान के जर्जर होने की शिकायत लोगों ने की थी लेकिन प्रशासन ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया था । वहीं अब बरसात में घरों में पानी रिस रहा है। दूसरी ओर सफाई भी नहीं होने से गंदगी का आलम है।

कालोनी के निवासी अपनी इन समस्याओं को लेकर नगर निगम पंहुचे और महापौर जीवर्धन चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी परेशानियों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि पानी टंकी की महीनों से सफाई नहीं हुई है, जिससे गंदा पानी ही पीने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अलावा नालियों व टॉयलेट के पाईप कई जगह से टूटे हुए हैं, जिसके कारण गंदगी ज्यादा हो रही है। मेयर जीवर्धन चौहान ने स्वयं पहुंच कर स्थल निरीक्षण करने एवं समस्या के निराकरण करने के लिये उन्हें आश्वस्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh