Khabar Chhattisgarh

छग में डीजे विवाद बना खूनी संघर्ष: महिला उप सरपंच के परिवार के घर की बिजली काटी फिर लाठी-डंडों से हमला, कई घायल!

तखतपुर में गणेश विसर्जन का जश्न, हिंसा में बदल गया!

बिलासपुर जिले के तखतपुर में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला उप सरपंच के पूरे परिवार पर जानलेवा हमला हो गया। लाठी-डंडों से की गई इस पिटाई में कई सदस्य घायल हो गए और गांव में डर का माहौल फैल गया।

कैसे भड़का विवाद

ग्राम पंचायत भिलौनी की उप सरपंच संध्या यादव के पति महेश यादव ने बीती रात युवकों को बिना अनुमति डीजे बजाने से रोका। इस बात से नाराज कुछ युवक ब्लेनो कार में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे, पहले घर की बिजली काटी और फिर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

परिवार के कई सदस्य घायल

हमले में महेश यादव और उनके बेटे अंकित यादव को सिर और पीठ में गंभीर चोटें आईं। बेटी कोमोलिका यादव, जेठ-जेठानी, ससुर और भतीजे समेत अन्य परिजन भी घायल हुए। सभी घायलों का इलाज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में जारी है।

आरोपी नामजद, पुलिस की तलाश जारी

इस मामले में उमेश यादव, रितेश यादव, अभिषेक यादव, प्रेमचंद यादव, राजेश यादव और धनसाय यादव के खिलाफ बलवा और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस विवाद में आरोपी पक्ष के कुछ युवक भी घायल बताए जा रहे हैं।

गांव में तनाव और डर का माहौल

गांव में जनप्रतिनिधि पर हुए इस हमले से लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh