Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ में हाथियों का उत्पात: 19 किसानों की फसलें बर्बाद, वन विभाग कर रहा नुकसान का आकलन

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के झुंड ने एक बार फिर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। देर रात जंगल से निकलकर हाथियों का एक दल जुनवानी सर्किल के गांवों में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान, उन्होंने 19 किसानों की धान और केले की फसलों को रौंद डाला, साथ ही उनकी झोपड़ियों और दरवाजों को भी तोड़ दिया।

वन विभाग के अनुसार, वर्तमान में 16 हाथियों का एक झुंड जुनवानी सर्किल के कक्ष क्रमांक 902 RF और 901 RF में विचरण कर रहा है। खाने की तलाश में ये हाथी रात में खेतों तक पहुंचे और फसलों को बर्बाद कर दिया।

ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने की कोशिश की और वन विभाग को इसकी सूचना भी दी, लेकिन वे देर रात तक खेतों में डटे रहे और सुबह होने से पहले ही जंगल की ओर लौटे।

हाथियों ने जिन 19 किसानों की फसलों और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनमें गुरबारू मालाकार, हीरालाल मालाकार, गोलबदन मालाकार, देवनाथ मालाकार, साखीराम मालाकार, मुरलीधर मालाकार, जहरीराम टोप्पो, अश्वनी मालाकार, नीलांबर मालाकार, रूपचंद मालाकार, रमेश यादव, मोहन मालाकार, मिनकेतन मालाकार, तिलक राम मालाकार, रामप्रसाद डनसेना, माधव प्रसाद मालाकार, केशव प्रसाद मालाकार, सुकवारो उरांव और नारायण मालाकार शामिल हैं।

जुनवानी सर्किल प्रभारी ललित राठिया ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh