Khabar Chhattisgarh

ब्रेकिंग: उपसरपंच के पति की कुल्हाड़ी से हत्या, इस बात की जताई जा रही आशंका, आरोपी गिरफ्तार


रायपुर जिले के पचेड़ा गांव में बीती रात उपसरपंच के पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या अवैध संबंधों के चलते होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला रायपुर जिले के विधानसभा थाना क्षेत्र का है ।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत पचेड़ा के उपसरपंच पति हेमलाल मिर्चे सोमवार रात करीब 9 बजे घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में पवन कुमार मराठे हेमलाल से बहस करने लगा। विवाद के बीच पवन ने कुल्हाड़ी निकालकर हेमलाल के सिर पर वार कर दिया। जिससे हेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने देर रात आरोपी की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हेमलाल मिर्चे अपने परिवार के साथ पचेड़ा में रहता है।

अवैध संबंध का शक था

शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक हेमलाल की पत्नी ग्राम पंचायत पचेड़ा में बीजेपी की उपसरपंच है। हेमलाल और आरोपी पवन दोनों रिश्तेदार हैं। पवन को हेमलाल पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh