Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में टिफिन बम के साथ चार गिरफ्तार, भागने से पहले दबोचे

छत्तीसगढ़ में सर्च आपरेशन के दौरान चार सक्रिय माओवादी पकड़े गए हैं। इनके पास से एक टिफिन बम भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार जिले के बोड़नगुड़ा के पास माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बैदरे कैंप से जिला बल और 165 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च के लिए निकली थी। जवानों को देखते ही कुछ संदिग्ध भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जेएनएन, सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बोड़नगुड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान चार सक्रिय माओवादी पकड़े गए हैं। इनके पास से एक टिफिन बम भी बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार, जिले के बोड़नगुड़ा के पास माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बैदरे कैंप से जिला बल और 165 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च के लिए निकली थी। जवानों को देखते ही कुछ संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

माओवादियों की पहचान तामु जोगा, पुनेम बुधरा, मड़कम भीमा और मिड़ियम आयतु के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये चारों जगरगुड़ा एरिया कमेटी में सक्रिय थे और माओवादी बैदरे कैंप के पास आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) प्लांट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश में शामिल रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh