Khabar Chhattisgarh

कोटवारी भूमि में जल निकासी अवरुद्ध – मोहल्लावासी परेशान, प्रशासन मौन

सक्ति || जिले के डभरा विकासखंड अंतर्गत ग्रा। विगत कई वर्षों से ग्राम कंवली के खाल्हेपारा मोहल्ला (वार्ड क्रमांक 1 और 2) का वर्षा और घरेलू जल कोटवारी / शासकीय भूमि होते हुए एक खेत के रास्ते स्वाभाविक रूप से निकलता रहा है। यही जलनिकासी मार्ग वर्षों से मोहल्ले के नागरिकों के लिए एकमात्र समाधान था।

लेकिन हाल ही में डीबी पॉवर प्लांट कंपनी द्वारा संबंधित खेत में राबिश और मिट्टी डालकर इस प्राकृतिक जल निकासी मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत से NOC इस शर्त पर दी गई थी कि “किसी का पानी नहीं रुकेगा और जलनिकासी के लिए नाली की जगह छोड़ी जाएगी”, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है।

राबिश डालने के बाद कोटवार द्वारा खुलेआम दबंगई दिखाते हुए यह कहा गया कि –

> "मैं किसी का पानी अपने खेत में नहीं आने दूंगा, जो करना है कर लो, मैं किसी से नहीं डरता।"

इस रवैये और प्रशासनिक चुप्पी के कारण पूरे मोहल्ले में जलभराव की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है। कई घरों में पानी घुस चुका है, जिससे दीवारें फट रही हैं, मकानों में सीलन और फफूंद लग गई है। घरों में कीड़े-मकोड़े, मच्छर और बीमारी फैलने की स्थिति बन गई है। बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासियों ने इसकी लिखित शिकायत SDM एवं तहसीलदार से की थी। अधिकारी स्थल निरीक्षण पर पहुंचे भी, लेकिन आज दिनांक तक कोई भी व्यवस्थित समाधान नहीं किया गया।

नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। यह अब केवल एक मोहल्ले की परेशानी नहीं, बल्कि जन-स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय बन चुका है।

निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि अविलंब कार्रवाई कर जल निकासी मार्ग को पूर्ववत चालू कराया जाए, जिससे जलभराव की स्थिति से मुक्ति मिले और किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh