रायगढ़ || प्रदेश में गरीब और आवासहीन लोगों को आवास दिलाने सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पर लगातार पूरी तन्मयता से काम कर रही है और हर आवासहीन को आवास दिलाने के दावे कर रही है पर सरकार के दावे जमीनी स्तर पर खोखले नजर आ रहे हैं ।
ग्राम पंचायत बोजिया के ग्रामीणों ने खबर छत्तीसगढ़ से शिकायत की है कि रोजगार सहायक और आवास मित्र द्वारा मोटी रकम लेकर पूर्व में निर्मित आवास का ही फोटो खींच कर उसका सत्यापन कर पैसा आहरण किया जाता है, जिसमें आहरित पैसे का एक हिस्सा रोजगार सहायक और आवास मित्र को जाता है । जिससे सरकार द्वारा आवासहीन लोगों को दिए जा रहे आवास का ये बेजा फायदा और पैसे का अवैध आहरण का बड़ा खेला चल रहा है ।
ग्रामीणों के आरोप को लेकर जब हमारी टीम ने रोजगार सहायक शिव चौहान से बात किया गया तो उनका कहना है कि ऐसा कुछ मामला नहीं है संबंधित मामले पर हमने आवास मित्र अशोक सिदार से भी बात करना चाहा तो उनका मोबाइल बंद आया ।
आवास मंत्री ओ पी चौधरी के जिले से इस प्रकार अवैध और बेजा रूप से सरकार की महत्वाकांक्षी आवास योजना में धांधली का मामला सामने आने के बाद आखिर क्या कुछ कार्यवाही होता है ये देखने वाली बात होगी ।
उपरोक्त खबर ग्रामीणों के बयान पर आधारित है ।