सक्ति || सक्ति जिले के अड़भार अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सपिया के सचिव देव नारायण पटेल के पंचायत कार्यालय से नरादगी की शिकायत लगातार ग्रामीण कर रहे हैं । ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव देवनारायण पटेल के पंचायत कार्यालय न आने से सरकारी काम ठप्प पड़ चुके हैं और ग्रामीणों की असुविधा लगातार बढ़ रही है ।
सरकार ग्राम विकास के कार्यों को सुचारू रूप से और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पंचायत सचिवों की नियुक्ति करती है लेकिन पंचायत सचिव की लापरवाही से सारे काम धरे के धरे रह गए हैं ।
जब पूरे मामले पर हमारी टीम ने ज्यादा जानकारी के लिए सचिव देव नारायण पटेल से संपर्क किया तो उनका कहना है कि उनके प्रभार में दो पंचायत हैं , और वो दोनों पंचायत को समय देते हैं पर सपिया के ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव महोदय सपिया पंचायत आते ही नहीं हैं ।
ग्राम पंचायत सपिया के पंचायत कार्यालय में लटका ताला सरकार के ग्राम विकास कार्यों की दावों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है ।
अब देखने वाली बात होगी कि पंचायत के उच्च अधिकारी इस मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं ।