Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत खैरपाली में प्रधान मंत्री आवास योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

खरसिया || प्रदेश में गरीब और आवासहीन लोगों को आवास दिलाने सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पर लगातार पूरी तन्मयता से काम कर रही है और हर आवासहीन को आवास दिलाने के दावे कर रही है पर सरकार के दावे जमीनी स्तर पर खोखले नजर आ रहे हैं ।

सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल फोटो)


ग्राम पंचायत खैरपाली के ग्रामीणों ने खबर छत्तीसगढ़ से शिकायत की है कि रोजगार सहायक द्वारा आवास के एवज में उनसे मोटी रकम वसूल की गई तब जाकर आवास सूची में उनका नाम सामने आया । ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सहायक आवास लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए मलाई मिठाई की मांग करता है और उसके बाद आवास सूची में नाम आने के बाद ग्रामीणों को रोजगार सहायक किशन डनसेना को उसकी हिस्से की मलाई मिठाई उसको देनी होती है । अब सवाल यह है कि सरकार आवासहीन लोगों की सहायता की बात कर उनको आवास बनाने हेतु राशि मुहैया करा रही है और उस राशि में भी कमीशन के तौर पर बिचौलिए कर्मचारियों को देनी पड़ रही है , तो व्यक्ति किन और कितने पैसों से अपनी आवास बना पाएगा ।

जब खबर छत्तीसगढ़ की टीम ने 
मामले की जानकारी के लिए किशन डनसेना रोजगार सहायक को संपर्क किया तो उनका कहना है कि उनके द्वारा आवास का काम नहीं किया जाता बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया है, जबकि ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप किशन डनसेना को लेकर है ।

आवास मंत्री ओ पी चौधरी जी के अपने रायगढ़ जिला में आवास योजना में बंदरबाट करने का आरोप धरे रोजगार सचिव पर खबर प्रकाशन के बाद क्या जांच टीम गठित होगी और क्या दोषी पर कार्यवाही होगी ये देखने वाली बात होगी, या फिर यहां भी मलाई मिठाई की पेशकश काम आएगी ??

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh