खरसिया || खरसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत टेमटेमा के पी डी एस संचालक के उपर हितग्राहियो को बांटी जा रही राशन मे अनियमित्ता, शक्कर वितरण में भेदभाव के आरोप लगाये जा रहे हैं , जब पी डी एस संचालक नरेंद्र राठिया के उपर लगाए जा रहे आरोप की जमीनी पड़ताल करने हमारी टीम ग्राम पंचायत टेमटेमा पहुंची तो ग्रामीनों ने संचालक राठिया पर लगाए गये आरोपों को एक सिरे से नकार दिया । ग्रामीणों का कहना है की संचालक द्वारा राशन सही प्रकार से सही समय पर बाँटा जाता है ।
शक़्कर वितरण मे लापरवाही का आरोप पर PDS संचालक
शक़्कर वितरण में लापरवाही बरतने के आरोपों को लेकर जब हमने संचालक से बात किया तो उनका कहना है की शक़्कर 21 तारीख को स्टाक में आया हैं और राशन वितरण उन्होंने 21 तारीख से पहले ही शुरु कर दिया था तो जिन हितग्राहियों ने 21 तारीख के बाद राशन लेने आए उनको शक्कर वितरण किया गया और जो हितग्राही 21 तारीख के पहले राशन लेकर चले गए थे उन्हें मुनादी के माध्यम से शक्कर लेने के लिए बुलाया गया ।
शक्कर वितरण पर ग्रामीणों का कहना
शक्कर वितरण पर ग्रामीणों का भी कहना है कि मुनादी के माध्यम से शक्कर लेने के लिए बुलाया गया और जिन हितग्राहियों ने 21 तारीख के बाद राशन लाया उन्हें शक्कर मिला है ।
चना वितरण मामले पर पी डी एस संचालक
चना वितरण मामले पर संचालक का कहना है कि अभी चना वितरण के लिए आ नहीं रहा है जब आता है तब वितरण करते हैं ।
चना वितरण मामले पर हितग्राही
चना वितरण मामले पर हितग्राहियों का भी कहना है कि चना जब वितरण के लिए आता है तो उन्हें चना वितरित किया जाता है ।