Khabar Chhattisgarh

प्रवीण विजय जायसवाल को नरेंद्र मोदी विचार मंच का प्रदेश उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ नियुक्त किया गया ।

खरसिया, छत्तीसगढ़ || राष्ट्र निर्माण की दिशा में समर्पित प्रयासरत संगठन "नरेंद्र मोदी विचार मंच" ने छत्तीसगढ़ के खरसिया विधानसभा के युवा समाजसेवी और राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित प्रवीण विजय जायसवाल को नरेंद्र मोदी विचार मंच का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। 

प्रवीण विजय जायसवाल वर्तमान में अखिल भारतीय हिंदू महासभा, छत्तीसगढ़ के भी प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय हैं और लगातार समाज व क्षेत्र के शिक्षा संबंधी मुद्दों पर आवाज उठाते है व समाजहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

यह नियुक्ति पत्र 17 जून 2025 को मंच की कोर कमेटी की सर्वसम्मति से जारी किया गया, जिसकी वैधता अगली आदेश तक प्रभावी रहेगी। मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडेय द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में इस नियुक्ति को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बताया गया है, साथ ही प्रवीण विजय जायसवाल से यह आशा जताई गई है कि वे तन-मन-धन से संगठन की नीतियों एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे।

श्री प्रवीण विजय जायसवाल का अब तक का सामाजिक जीवन राष्ट्रभक्ति, युवाओं को संगठित करने और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार में बीता है। उनकी यह नई भूमिका निश्चित ही "विकसित भारत @2047" के सपने को साकार करने में सहयोगी सिद्ध होगी।

इस अवसर पर प्रवीण विजय जायसवाल ने कहा:
“मैं नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे गरिमामयी पद के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। यह मेरे लिए केवल एक पद नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा का अवसर है। मैं निष्ठा व समर्पण के साथ संगठन को और मजबूत करने तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कार्यरत रहूंगा।”

संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री जायसवाल को शुभकामनाएँ दी हैं और आशा जताई है कि वे संगठन की गतिविधियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh