रायगढ़ || जिले के ग्राम पंचायत बोजिया में PDS संचालक नरेश राठिया की अनूठी कलाकारी सामने आ रही है, जहां महीने का राशन लेने से चार पांच दिन पहले ही हितग्राही से PDS संचालक द्वारा बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन मशीन में अंगूठा लगवा लिया जाता है और पांच दिन बाद राशन वितरण......
नरेश राठिया की ये अनूठी पहल क्या हितग्राहियों को ठगने की नई साजिश है , क्योंकि हितग्राहियों से तो अंगूठा पहले ही लगवा लिया गया है अब अगर राशन वितरण भी नहीं किया जाए तो क्या क्योंकि सरकारी कागजों में तो हितग्राही ने राशन प्राप्त कर लिया है ।अब यदि संचालक राशन देने से मना भी कर दे तो हितग्राही कुछ नहीं कर सकते ।