Khabar Chhattisgarh

गांव में देह व्यापार से परेशान ग्रामीण आधी रात पहुंचे एसपी कार्यालय


कवर्धा:सोमवार देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष एसपी कार्यालय पहुंचे और विरोध जताकर लिखित नामजद शिकायत सौंपी. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव भिभौरी में कुछ महिलाएं खुलेआम देह व्यापार का धंधा चला रही है. इसके साथ ही लोगों को शराब भी परोसा जा रहा हैं. जिससे गांव का वातावरण खराब हो चुका है. इससे परेशान होकर सोमवार रात सभी मोहल्लेवासी एसपी कार्यालय पहुंचे.

गांव वाले थाना प्रभारी से भी कर चुके हैं शिकायत:

ग्रामीणों ने बताया कि हर रोज बाहरी युवकों का गांव में आना-जाना लगा रहता है. मामले की कई बार शिकायत संबंधित थाना में किया जा चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. टीआई साहब ने हमें बुलाकर कहा कि हम गांव में आने वाले युवकों से लूटपाट करते हैं. हम कोई लूटपाट नहीं करते. पुलिस को लोहारा से भिभौरी पहुंचने में देर हो जाती है तो हम युवकों को रोककर पुलिस को सौंपते हैं. टीआई साहब ने हमें गुंडा बदमाश कहा. देह व्यापार चलने दो. -मनहण बंजारे, शिकायतकर्ता

देह व्यापार के कारण लड़के लड़कियों की नहीं हो रही शादी:

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चल रहे इस अवैध कारोबार और देहव्यापार के चलते समाज के लड़के लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है. जिससे गांव के लोग परेशान है. ग्रामीणों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है ।


ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. डीएसपी ने बताया की लोहारा थाना क्षेत्र के भिभौरी गांव के लोग पहुंचे हुए हैं. उनका आरोप है की गांव की कुछ महिलाएं देह व्यापार में संलिप्त है. शिकायत पर जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh