Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ जिले मे चर्च के सामने स्थित हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर हुआ बवाल, हिन्दु संगठनों ने किया जमकर विरोध


मंदिर तोड़े जाने की खबर से गांव में मचा बवाल
रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठनपाली में बुधवार सुबह उस समय माहौल गरमा गया जब एक व्यक्ति द्वारा अपने ही बनाए गए बजरंगबली मंदिर को जेसीबी से तोड़ा जाने लगा।

धर्म परिवर्तन के बाद मंदिर तोड़ने की कोशिश
गांव निवासी निर्मल सारथी, पिता स्व. परमानंद सारथी, ने कुछ साल पहले अपने घर के सामने एक बजरंगबली मंदिर का निर्माण कराया था। हाल ही में उसने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था। बताया जा रहा है कि उसी बदलाव के बाद बुधवार सुबह करीब आठ बजे उसने मंदिर को जेसीबी मशीन से तोड़वाना शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही ग्रामीण और बजरंग दल हुए सक्रिय
मंदिर तोड़ने की जानकारी जब गांव के अन्य लोगों को लगी, तो उन्होंने तुरंत जुटमिल थाना और हिंदू संगठन बजरंग दल को सूचना दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण, बजरंग दल के कार्यकर्ता और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचा प्रशासन, चर्च पर भी उठी कार्रवाई की मांग
घटना स्थल पर पहुंचते ही बजरंग दल के सदस्यों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। उन्होंने चर्च को भी अवैध बताते हुए कार्रवाई की मांग की। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

प्रशासन ने लिया मोर्चा, उच्च अधिकारियों से हो रही बातचीत
घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाने की कोशिश में जुटे रहे। देर शाम तक प्रशासन और हिंदू संगठनों के बीच बातचीत जारी रही।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
पुलिस और प्रशासन ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh