Khabar Chhattisgarh

कुनकुरी में शिव महापुराण कथा के दौरान स्काई टीएमटी एवं बोल बम कांवरिया संघ द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था


जशपुर जिले के कुनकुरी में 21 से 27 मार्च तक आयोजित शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस धार्मिक आयोजन के दौरान स्काई टीएमटी एवं बोल बम कांवरिया संघ के संयुक्त प्रयास से श्रद्धालुओं को पेयजल, लेमन टी एवं शरबत उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कथा सुनने आए भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बोल बम कांवरिया संघ के बृजभूषण अग्रवाल जी ने बताया कि क्षेत्रवासियों के लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि इस धार्मिक आयोजन स्काई टीएमटी एवं बोल बम कांवरिया संघ के संयुक्त प्रयास से देश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का आयोजन हमारे क्षेत्र में किया जा रहा है। इस दिव्य कथा के माध्यम से श्रद्धालु भगवान शिव की महिमा और उनके दिव्य चरित्र का श्रवण कर पा रहे हैं। है। उनके अनुसार, इस आयोजन से पूरे क्षेत्र की आध्यात्मिक समृद्धि बढ़ेगी और श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा एवं उनकी लीलाओं का गूढ़ ज्ञान प्राप्त होगा।


श्री बृजभूषण अग्रवाल जी ने कहा कि शिव महापुराण कथा के दौरान क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कथा स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो भक्ति भाव से भगवान शिव की कथा का श्रवण कर रही है। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है।इस दिव्य आयोजन से संपूर्ण क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को मानसिक शांति और आध्यात्मिक आनंद की प्राप्ति हो रही है।

स्काई टीएमटी के निदेशक श्री विकास अग्रवाल जी  ने भी  शिव महापुराण कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिव पुराण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक प्रकाश है, जो मानव जीवन को दिशा प्रदान करता है। इस कथा से श्रद्धालुओं को भगवान शिव के चरित्र, उनकी लीलाओं और उनके द्वारा बताए गए आदर्शों को समझने का अवसर मिलेगा।

शिव महापुराण कथा के सफल आयोजन में स्थानीय संगठनों, प्रशासन और श्रद्धालुओं का सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्साह और आस्था का संचार हो रहा है, और श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो रहे हैं।

भगवान शिव की कृपा से इस आयोजन से संपूर्ण क्षेत्र की भूमि धन्य हो गई है, और सभी भक्तगण इस पुण्य अवसर का लाभ उठा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh