23 तारीख रविवार को रायपुर मे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का प्रदेश बैठक संपन्न रहा जिसमे छत्तीसगढ़ के हर जिला के पदाधिकारी और सेनानी उपस्थित रहें वहाँ पर कई बिंदु पर चर्चा हुआ उसके पश्चात होली मिलन समारोह संपन्न हुआ इसी बीच प्रदेश और जिला का पद भी सौंप गया वहीं रायगढ़ जिला के छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पूर्व सयोजक श्री रवि तिवारी को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेशमंत्री का दायित्व सौंपा गया। वहीं रायगढ़ जिलाध्यक्ष और उनकी पूरी टीम ने रवि को शुभकामनायें दिया। वहीं ने रवि तिवारी प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया और कहाँ की जो जिम्मेदारी मुझे प्रदेश कार्यकारिणी के तरफ से दी गई है ऊपर पूरा खरा उतरने का कोशिश करूंगा जोहार छत्तीसगढ़
रायगढ़ के रवि तिवारी जी बने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश मंत्री
byKhabar Chhattisgarh
-
0