खरसिया || विकासखंड के ग्राम पंचायत टेमटेमा में उर्वशी राठिया को जनता ने जीत का ताज पहनाया है । उर्वशी राठिया के सरपंच बनने से पंचायत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, समर्थकों ने खूब आतिशबाजी कर अपने जीत का जश्न मनाया ।
मीडिया से मुखातिब होते हुए उर्वशी राठिया ने कहा कि ये जीत मेरी नहीं है ये जीत ग्राम पंचायत टेमटेमा के हर मतदाता की जीत है, जनता ने जो मुझ पर भरोसा जताया है उस भरोसे पर मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगी और गांव के विकास के लिए लगातार कार्य करूंगी, उर्वशी राठिया ने मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही नव निर्वाचित पंचों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की.....