Khabar Chhattisgarh

क्षेत्र क्रमांक 15 से आरती लक्ष्मी पटैल बनी जनपद सदस्य , समर्थकों ने आतिशबाजी कर मनाया जीत का जश्न

खरसिया || जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 15 मौहापाली से भाजपा समर्थित आरती लक्ष्मी पटैल ने जीत हासिल की है , विराट विजय के बाद लक्ष्मी पटैल के ताजपोशी की खबर सुनते ही समर्थकों ने खूब आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया ।


जनपद सदस्य निर्वाचित होने पर आरती पटैल ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही मीडिया से बात चीत में आरती लक्ष्मी पटैल ने कहा कि क्षेत्र की चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh