Khabar Chhattisgarh

दशोदा बाई राठिया पुनः बनी सरपंच, जनता ने दिया खूब प्यार

खरसिया || विकासखंड के बरभौना ग्राम पंचायत में दशोदा बाई राठिया को जनता ने पुनः अपना आशीर्वाद देकर सरपंच बनाया है, जीत की ताजपोशी होते ही दशोदा बाई के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी , साथ ही समर्थकों ने आतिशबाजी करके अपने जीत का जश्न मनाया ।

दशोदा बाई ने आगे बात चीत में बताया कि सरपंच पद पर रहकर उन्होंने गांव को जिन विकास कार्यों की सौगात दी उन विकास कार्यों से प्रभावित होकर जनता ने पुनः उन पर विश्वास जताया और जनता के विश्वास पर खरा उतर कर गांव के चहुमुखी विकास हेतु निरंतर प्रतिबद्ध रहने की बात कहीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh