दुर्ग। धर्मान्तरण के मुद्दे पर एक बार फिर बवाल मचा हुआ है. अबकी बार राजधानी रायपुर से सटे अमलेश्वर में चल रही प्रार्थना सभा को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंद कराया. जानकारी के अनुसार, अमलेश्वर थाना क्षेत्र के वार्ड 3 शीतला मंदिर वार्ड में निवास करने वाले विनय साहू के घर में कुल लोग प्रार्थना कर रहे थे।
बजरंग दल ने पकड़ा धर्मातरण, प्रार्थना सभा के बीच मचा हड़कंप
byKhabar Chhattisgarh
-
0