Khabar Chhattisgarh

भाजपा शासित छत्तीसगढ़ से आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी खुशखबरी

दिल्ली की सत्ता गंवाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) को छत्तीसगढ़ से बड़ी खुशखबरी मिली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य हुए निकाय चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी का खाता खुल गया है। 'आप' ने बिलासपुर में एक नगर पालिका सीट पर जीत हासिल की है। बोदरी नगरपालिका अध्यक्ष सीट पर 'आप' उम्मीदवार नीलम विजय वर्मा ने जीत दर्ज की है। कुछ पार्षद भी जीते हैं।


खास बात यह है कि बोदरी बिलासपुर की सबसे बड़ी नगर पालिका सीट है। यह विधानसभा स्पीकर धर्मराज कौशिक के क्षेत्र में है। यहां 'आप' के उम्मीदवार विजय वर्मा ने करीबी मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी को मात दे दी। विजय को 290 वोटों से जीत मिली है। बोदरी नगर पालिका में तीन पार्षद जीते हैं तो कुसमी में भी एक वार्ड में झाड़ू को जीत मिली है। 'आप' की जीत इसलिए भी मायने रखती है कि पार्टी ने एक और राज्य में दस्तक दे दी है।

छत्तीसगढ़ में इस जीत से दिल्ली तक तक 'आप' के नेता और समर्थक बेहद उत्साहित हैं। 'आप' के पूर्व विधायक विनय मिश्रा ने एक्स पर लिखा, 'कहां तक रोक पाओगे AAP को? आज छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट चल रहा है, वहाँ पर भाजपा के विधानसभा स्पीकर धर्मराज कौशिक के सीट पर भाजपा उम्मीदवार को हरा कर बिलासपुर की सबसे बड़ी नगर पालिका बोदरी नगरपालिका अध्यक्ष की सीट आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नीलम विजय वर्मा ने जीत ली।'

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh