Khabar Chhattisgarh

ग्राम पंचायत चुनाव के लिये रवाना हुआ मतदान दल, कलेक्टर ने दिए सुरक्षा के निर्देश

बीजापुर। 17 फरवरी कल पंचायत चुनाव होने वाले हैं। धुर माओवादी प्रभावित ईलाका बीजापुर में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया है। कुल 73 मतदान दलों को रवाना किया गया है, जिसमें 5 दल पिंक बूथ के रूप में होगी। धनोरा और नैमेड़ पंचायत में पिंक बूथों का संचालन महिला मतदान कर्मी करेंगी। दलों को रवाना करने से पहले बीजापुर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर संबित मिश्रा ने कर्मचारियों को सुरक्षा के निर्देश दिए।

एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि, सभी मतदान दल यहां से सुरक्षा के बीच रवाना किए जाएंगे। वहां जाकर आप सभी गाइडलाइंस को फौलो करेंगे। मतदान केंद्र में ही रहेंगे और बाहर से कुछ भी नहीं मंगवाएंगे। आप सभी अपनी सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेंगे। एसपी जितेंद्र यादव ने आगे कहा कि, बीजापुर जिले के कुछ इलाके संवेदनशील हैं। जिस तरह से अंदरूनी इलाकों में कैंप खोले गए हैं नक्सली बौखलाए हुए हैं। इसलिए आप सभी नियमों का पालन करें। जवानों के साथ जाएं और उन्हीं के साथ वापस आएं। पालनार पंचायत मे पहली बार मतदान केंद्र मे पंचयात चुनाव होगा और मतदान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh