रायगढ़ || छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कल पहले स्तर की मतदान होनी है, मतदान के पहले राजनीतिक दलों के बीच जनता को अपने पक्ष में मत डालने के लिए विनती करने प्रत्याशियों द्वारा कई प्रकार के वादे किए जा रहे हैं ।

इसी बीच रायगढ़ जिले के तारापुर पंचायत में भूतपूर्व सरपंच राजीव डनसेना ने चुनावी समर में अपने समर्थित प्रत्याशी को चुनावी रण में उतार दिया है , साथ ही राजीव डनसेना ने ग्राम हित में कई घोषणाएं भी की हैं.....
तालाब सौंदर्यीकरण से लेकर युवाओं को रोजगार और वृद्ध जनों को भी ध्यान में रखते राजीव डनसेना के इस घोषणा पत्र से विरोधी खेमे में खलबली मचाई है ।
आपको बता दे राजीव जिले के सबसे पढ़े लिखे सरपंचों में शुमार हैं ,MBA की पढ़ाई के बाद वर्ष 2019 के पंचायत चुनाव में अपने गांव के सरपंच चुन कर आए थे,
निश्चित ही पढ़े लिखे युवाओं के राजनीति में आने से पंचायत नित प्रतिदिन विकास के नए आयामों को प्राप्त करेगा ।