Khabar Chhattisgarh

Raigarh: ड्राइवर के सूने मकान में चोरी, चोरों ने पार की ज्वैलरी और नकदी, पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर

 


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सूने मकान से नगदी रकम समेत हजारों रूपये के सामान चोरी चले जाने के मामले में पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सूने मकान से नगदी रकम समेत हजारों रूपये के सामान चोरी चले जाने के मामले में पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अने वाले ग्राम सिसरिंगा निवासी अरविंद कुमार गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है। वह अपनी पत्नी और बच्चो के साथ सिरिंगा में भंडारपारा में रोड़ किनारे अपने मकान में रहता है। 

पीड़ित अरविंद ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपनी मायके बलरामपुर गई हुई है और वह घर में अकेला रह रहा है। इस दौरान वह 25 अगस्त की सुबह 8 बजे घर में ताला लगाकर ड्रायवरी करने अपने गांव से जशपुर चला गया था। देर रात तकरीबन 2 बजे जब वह वापस अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के बाहर लगा हुआ ताला टूटा हुआ था। अंदर घुसकर जब उसने देखा तो कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखा पेटी व आलमारी टूटा खुला था। पेटी में रखे कांसा एवं पीतल का बर्तन सामान एवं अलमीरा में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम 20 हजार समेत कुल 74 हजार के सामान को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था।  

पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट

अज्ञात चोरों के द्वारा सूने मकान से नगदी रकम समेत हजारों रूपये के सामानो की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित ने धरमजयगढ़ थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331 (4) के तहत अपराध दर्ज मामले को जांच में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh