Khabar Chhattisgarh

मंत्री का रिश्तेदार बताकर युवक ने किया हुड़दंग, वीडियो हुआ वायरल

अंबिकापुर 27 अगस्त 2024। शराब के नशे में धुत्त सूबे की महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के रिश्तेदार का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 25 अगस्त की शाम का है, जहां अम्बिकापुर के नया बस स्टैंड में पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते मंत्री के इस रिश्तेदार को पकड़ा है।


इधर वायरल वीडियो में मंत्री का रिश्तेदार बताते हुए पुलिस पर धौंस दिखाते हुए देखा जा रहा है, जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त की शाम को बस स्टैंड में हंगामा के मंत्री के रिश्तेदार को पुलिस ने पकड़ा था। हालांकि सरगुजा पुलिस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh