छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के छाल थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने सड़क पर उतर कर चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि खरसिया से छाल की सड़क जो पिछले कई सालों से बदहाल है, उसे जल्द सुधारा जाए। एसईसीएल व खराब सड़क को लेकर उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। सुबह करीब आठ बजे से स्कूली बच्चे छाल खदान रोड खेदापाली के पास इक्ट्ठा हुए। बताया जा रहा है कि 70 से अधिक स्कूली बच्चे सड़क पर बीचोंबीच खड़े हो गए और सड़क सुधार की मांग करने लगे। इसमें प्रायवेट सहित शासकीय स्कूलों के बच्चे थे। उनका कहना है कि खराब रोड के कारण हर किसी को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के आंदोलन को देख तहसीलदार व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाईश देने लगे, पर कोई मानने को तैयार नहीं था। बच्चे अपनी जिद में अड़े रहे, बाद में तत्काल सड़क सुधार के लिए काम शुरू करने की बात कही गई, तब कहीं जाकर करीब 5 घंटे बाद स्कूली बच्चों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
सड़क पर गिर रहे लोग
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हैं और उसके कारण बाईक चालक से लेकर चार पहिया के चालाकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग इसमें कीचड़ व मिट्टी के कारण गिर रहे हैं और आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं हो रही है
वाहनों की लगी कतार
छाल रोड पर सुबह से लेकर रात भर भारी वाहनों का आना जाना लगा होता है। ऐसे में बच्चों ने जब चक्काजाम किया, तो दोनों ओर से आने जाने वाली वाहनों के पहिए थम गए। कई किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
42 किमी सड़क खराब
बताया जा रहा है कि खरसिया से लेकर छाल होते हुए धरमजयगढ़ तक करीब 42 किमी की सड़क खराब है। छाल के पास सड़क की स्थिति तो बद से बदत्तर है। वहीं करीब 16 किमी हाटी से वृंदावन के बीच सड़क में निर्माण काम चल रहा है, लेकिन दूसरे तरफ से रोड उखड़ने भी लगी है।
एक बार हुआ था मरम्मत
क्षेत्रवासियों ने बताया कि करीब साल 2004 में एक बार इस रोड का मरम्मत काम हुआ था। इसके बाद धीरे धीरे रोड बदहाल होने लगी और तब से लेकर अब तक रोड पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जबकि कई दफे सड़क सुधार की मांग क्षेत्रवासी कर चुके हैं।
धरमजयगढ़ जाना मुसीबत बना
रायगढ़ या खरसिया से धरमजयगढ़ जाना काफी मुश्किल हो गया है। बताया जा रहा है कि घरघोड़ा से टेरम तक कुछ कुछ जगह सड़क निर्माण हुआ है, लेकिन टेरम से लेकर कुडूमकेला होते हुए जामपाली खदान तक की सड़क खराब हालत में है। इससे इस रास्ते पर भी चलना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।
बच्चों को दी गई समझाईश
छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने बताया कि बच्चों को समझाईश देते हुए तत्काल रोड सुधार के लिए निर्माण काम करने का आश्वसन दिया गया है। जिसके बाद उनका विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया।

