Khabar Chhattisgarh

Raigarh News: कोतवाली पुलिस की जुआ फड पर बड़ी कार्रवाई पंचधारी डेम के पास 11 जुआरी गिरफ्तार, 96 हजार से अधिक नकदी जब्त…

 11 अगस्त, रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने पंचधारी डेम के पास जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी जुआ-संबंधी गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया।

आज शाम टाउन पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंचधारी डेम के किनारे कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार जुआडियान के फड और पास से पुलिस ने *कुल 96,280 रुपये* नकद, ताश के 52 पत्ते और एक प्लास्टिक की बोरी बरामद की है।

इस कार्रवाई से शहर में अवैध जुआ गतिविधियों पर नकेल कसने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत की गई, जिसमें जुआ खेलने के आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। रायगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर रोकथाम की जा सके।


टीआई सुखनंदन पटेल के नेतृत्व पर जुआ रेड की कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जयलाल जायसवाल, बनारसी सिदार, आरक्षक संदीप मिश्रा, जगन्नाथ साहू, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, रोशन एक्का और भगवती प्रसाद रत्नाकर शामिल थे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh