Khabar Chhattisgarh

धान के काले कारोबार पर प्रशासन कि कार्यवाई 3 ट्रैक्टर से 270 बोरा धान जब्त

धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध धान परिवहन के खिलाफ एसडीएम प्रवीण भगत के मार्गदर्शन तहसीलदार हितेश कुमार साहू ने सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सायंकाल लगभग 3 से 4 बजे के बीच दुर्गापुर मंडी परिसर में प्रशासनिक टीम ने छापा मारकर तीन ट्रैक्टरों को पकड़ते हुए कुल 270 बोरा धान जब्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशासन को अवैध रूप से धान की ढुलाई किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान तीनों ट्रैक्टरों में लदा धान बिना किसी वैध दस्तावेज के पाया गया।नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए तहसीलदार की उपस्थिति में धान को जब्ती में लिया गया, वहीं तीनों ट्रैक्टरों को थाना भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध धान कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि आगे भी अवैध धान परिवहन एवं काला बाजारी के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh