Khabar Chhattisgarh

Chhattisgarh News: जशपुर में जंगली हाथी ने 4 को कुचला, उठा सवाल, क्या पवार कट होने से बढ़े हमले?


 

Chhattisgarh Elephant News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया वार्ड क्रमांक 9 में एक हाथी ने चार लोगों को मार डाला। मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य और एक पड़ोसी शामिल है। हाथी ने सड़क किनारे बने एक घर पर हमला कर पिता, बेटी और चाचा को कुचलकर मार डाला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी ने सबसे पहले पिता और बेटी पर हमला किया। उनकी चीखें सुनकर चाचा को पता चला कि वे दोनों लड़ रहे हैं और बीच-बचाव करने के लिए दौड़े। दुर्भाग्य से, हाथी ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर मदद के लिए बाहर आया पड़ोस का एक युवक भी हाथी का शिकार हो गया।

बिजली कटौती के कारण हाथियों के बार-बार हमले

इस घटना के मृतकों की पहचान रामेश्वर सोनी (35), उनकी बेटी रविता सोनी (9), उनके भाई अजय सोनी (25) और पड़ोसी अश्विन कुजूर (28) के रूप में हुई है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रत्येक परिवार को 25,000 रुपये की तत्काल मुआवजा राशि दी गई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी मित्र दल की गाड़ी रात में आई थी, लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, हाथी ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि बार-बार बिजली जाने से हाथियों के हमले बढ़ गए हैं, क्योंकि रात में रोशनी नहीं होती। जशपुर में एक महीने में ही ऐसी घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh