Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ में 7 महीने में 429 हादसे, 236 मौतें:16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, तेज रफ्तार और खराब सड़क हादसों की मुख्य वजह

 


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले कुछ महीने में सड़क हादसों के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में अलग-अलग जगह पर 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जनवरी 2024 से जुलाई महीने तक महज 7 महीने में 429 हादसे हुए हैं। जिसमें 236 लोगों की मौत और 495 लोग जख्मी हुए हैं।

बताया जा रहा है कि, अधिकतर हादसों की वजह तेज रफ्तार है। क्योंकि रात या दिन के समय चालकों को सड़क खाली मिलती है, तो वाहनों की रफ्तार बढ़ जाती है। जिसके बाद एकाएक सामने से कोई वाहन आने पर बैलेंस बिगड़ जाता है। जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।

खराब सड़क भी एक वजह

दुर्घटना का एक कारण खराब सड़क को भी बताया जा रहा है। घरघोड़ा क्षेत्र में यह समस्या अधिक देखी गई है, तो धरमजयगढ़ के सिसरिंगा घाट की ओर सड़क किनारे मिट्टी का पटाव नहीं होने से कई दुर्घटनाएं हुई है।

धरमजयगढ़, कापू क्षेत्र में अधिक हादसे

यह भी बताया जा रहा है कि हाल के सड़क दुर्घटना प्रकरण देखा जाए तो धरमजयगढ़, कापू और घरघोड़ा क्षेत्र में अधिक घटनाएं हुई हैं। इसमें बस दुर्घटना, बाइक की भिड़ंत, कार की टक्कर के अलावा और भी सड़क दुर्घटना शामिल हैं।

ब्लैक स्पॉट में यह है जरूरी

इस मामले में यातायात थाना डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा ने बताया कि, सुरक्षा के उपाए पर ध्यान दिया जा रहा है। चिन्हित ब्लैक स्पॉट में रंबल स्ट्रीप गति अवरोधक, संकेत बोर्ड, स्टॉप लाइन मार्किंग, डिवाइडरों में रेडियम संकेतक बोर्ड, कान्वेक्स मिरर, सोलर ब्लींकर, हाई मास्ट टावर लाइट, चेवरान बोर्ड सहित अन्य प्रस्तावित सुधार कार्य किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh