छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ ब्लाॅक में रात भर बारिश हुई। इससे पेलमा और घोघरा के बीच के नाला में बना रपटा पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। ऐसे में पुल के दोनों ओर ग्रामीण फंस गए और पानी के उतरने का इंतजार करने लगे।
बताया जा रहा है कि हर दिन ग्रामीण इस रपटा पुल से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आना जाना करते हैं और यह रास्ता धरमजयगढ़ से कापू मुख्य मार्ग पर है। ऐसे में जब इस रपटा पुल के ऊपर पानी बहने लगता है, तो क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ जाती
कई गांव के लोग प्रभावित
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह रपटा पुल कई गांव को जोड़ता है। इस क्षेत्र का यह मुख्य मार्ग है और जब इस रपटा पुल के उपर से पानी बहने लगता है तो इससे पेलमा, घोघरा, ईंचपारा, कंचिरा, कुमा के साथ ही गई गांव के लोग प्रभावित होते हैं।
पुल पार करते नजर आए युवक
रपटा पुल में पानी का तेज बहाव देखा जा रहा था। तब कई लोग पानी उतरने का इंतजार कर रहे थे, तो इस दौरान युवक बाईक को धुलाते हुए पार करने लगे। इससे कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।
