Khabar Chhattisgarh

यातायात नियमों का करें पालन, रहें सुर​क्षित: ​रवि

 


चक्रधर नगर पुलिस द्वारा साइबर व अन्य अपराधों की जानकारी व रोकथाम के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम जुर्डा में जन चौपाल का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी प्रशांत राव ने गांव की समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली और उन्होंने समाधान के लिए सुझाव दिए।


थाना प्रभारी राव ने ग्रामीणों से कहा कि वे अवैध शराब, जुआ, और सट्टा जैसी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि इन अपराधों पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम के खतरों पर भी चर्चा की और ग्रामीणों को इससे बचाव के उपाय बताए। यातायात नियमों की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि वे शराब पीकर और तेज गति से वाहन न चलाएं, सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों का पालन करें। चौपाल में पुलिस ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि किसी या आपात स्थिति में तुरंत डायल 112 पर संपर्क कर स

कते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh