Khabar Chhattisgarh

CG News: कल से दो दिनी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, जानिये क्या है प्लान

केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव कल यानी सोमवार से दो दिनी रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो 12 अगस्तर को शाम साढ़े छह बजे होटल मैरियट कोर्ट में हाथी प्रकल्प की 20वीं उच्चस्तरीय समिति की बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद शाम साढ़े सात बजे राष्ट्रीय हाथी दिवस के समारोह में शिरकत करेंगे। 


हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन पर केंद्रित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वनमहानिदेशक एवं विशेष सचिव जितेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 

13 अगस्त को केद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव सुबह सवा 7 बजे नंदनवन जंगल सफारी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे। साथ ही स्कूल छात्राओं के साथ संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh