छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। पुलिस ने आरोपी जमशेद अंसानी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि, ओडिशा के झारसुगुड़ा निवासी मधु बगर्ति सड़क क्रॉस कर रहा था, तभी हुंकराडीपा चौक के पास डोंगामहुआ माईंस की ओर जा रहे ट्रेलर ने रौंद दिया।
विधायक भी मौके पर पहुंची
घटना के बाद आसपास के काफी लोग यहां इकट्ठा हो गए। लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी मौके पर पहुंच गई। सड़क दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीण परिजनों के आने तक शव नहीं उठाने की बात कहते हुए मुआवजा की मांग करने लगे।
ड्राइवरी का करता था काम
मृतक खुद ट्रेलर का चालक था। गोढ़ी में रहकर ड्राइवरी करता था। आज अपनी ट्रेलर को सड़क किनारे खड़े कर कुछ काम से हुंकराडीपा चौक को पार कर रहा था। तभी यह हादसा घटित हो गया।
तेज रफ्तार में था ट्रेलर
आसपास के लोगों ने बताया कि, ट्रेलर की रफ्तार तेज थी। अक्सर इस रोड पर भारी वाहन निर्धारित गति से अधिक तेज चलती है। माईंस और फैक्ट्रियों की वजह से सुबह से शाम भारी वाहन इस रोड पर चलते रहती
हैं।
