छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में पिछले साल की अपेक्षा अभी तक कम बारिश हुई है। बीते दो दिनों से बारिश नहीं होने के चलते उमस बढ़ गई है। दोपहर के समय तेज धूप निकली हुई है। जिले में खंडवर्षा जरूर हो रही
दरअसल, रविवार की सुबह से आसमान पर बादल छाए है। दोपहर एक बजे के बाद आसमान पूरी तरह साफ हुआ और धूप निकल गया। धूप और बारिश का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। उल्टी और दस्त के साथ ही वायरल बीमारी की चपेट में भी लोग आ रहे हैं।
शहर से दूर बारिश
बताया जा रहा है कि, शहर से बाहरी क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जंगल इलाकों में बूंदाबांदी के साथ ही अच्छी बारिश भी देखी गई, लेकिन शहर में ऐसी स्थिति नहीं है। कापू और छाल क्षेत्र में अच्छी बारिश होना बताया जा रहा है।
खेत में पहुंच गया है पानी
कृषि वैज्ञानिक केडी महंत ने बताया कि, खेती किसानी में पिछड़ गए हैं, वे अब पूरा कर लें। खेतों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच गया है। किसानों को खाद का छिड़काव भी कर लेना चाहिए। उड़द, तील और मूंगफली के फसल के लिए भी यह सही समय है।
जिले में 633 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायगढ़ जिले में आज तक की स्थिति में 633.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। रायगढ़ तहसील में 795.1 मिली मीटर, पुसौर में 700.9 ,खरसिया में 629.8, घरघोड़ा में 628.2, तमनार में 547.6, लैलूंगा में 533.5, मुकडेगा में 579.2, धरमजयगढ़ में 515.5 छाल में 678.4 और कापू में 724.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।
